.

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है? 

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको ये बताउंगा कि Sakesh Singh Kaun hai. दोस्तों, अभी जो आप पढ़ने वाले है ये कोई ऐसा बात नही है जिसे आप हल्के में लें। आप एक ऐसे इंसान के बारे में पढ़ रहे है जिनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था।


अपनी बातों को शुरु करने से पहले मैं आपसे बस एक ही बात बस ये कहना चाहता हुँ कि आप इसे शुरु से लेकर अंत तक पढ़ियेगा। ताकि आपको ये पता चल सकें कि आखिर ये साकेश सिंह है कौन? और इस समय इतना ज्यादा Viral क्यों हो रहा है? हो सकता है इसके लिए आपको8-10 मिनट लगे, कोई बात नहीं है। लेकिन इसे पुरा पढ़ो। मुझे नहीं पता है कि आपको मेरे बारे में जानने के बाद पसंद आयेगा या नहीं। लेकिन ये बात तो 100% Confirm है कि मैं आपके दिल में कहीं न कहीं जगह तो जरुर बना लुंगा।


Sakesh Singh Kaun Hai

कहाँ से शुरु करु मुझे खुद समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि मैं नहीं चाहता हुँ कि कोई भी घटना ऐसी न हो जो आपसे छुपा रह जाये। इसलिए मैं अपने बारे में बचपन से बताना शुरु करुंगा।


मैं आपसे फिर से एक बार ये कहना चाहता हुँ कि इसे पुरा पढ़िये। क्योंकि मैं नही चाहता हुँ की आपको कोई आधा-अधुरा ज्ञान हों।

तो चलिये शुरु करते है...


Sakesh Singh Kaun hai (साकेश सिंह कौन है?)


दोस्तों, साकेश सिंह यानि मैं 23 वर्ष का एक साधारण से घर का एक लड़का हुँ। जिसे पिता का नाम श्री राजु कुमार मंडल है और माता का नाम श्री मति आभा देवी है। मैं आपने बारें में तो बताउंगा ही पहले आप मेरे मम्मी और पापा जी के बारे में जान लिजिये। दोस्तों, मेरे पिता जी एक साधारण से किसान है जो कि महीने के 10-15 हज़ार कमाते है। 


मेरे मम्मी एक गृहिणी है जो घर के काम के साथ-साथ कपड़ा सिलाई का भी काम होता है। यहाँ से भी कुछ न कुछ आमदनी हो जाता है। हो सकता है कि ये जानने में आपको इतना ज्यादा दिलचस्पी न हो कोई बात नहीं है लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे माता-पिता जी नें मुझे बड़ा किया और इस उम्र तक पहुंचा दिया कि अब मैं अपने माता-पिता के लिये कुछ करुं।


अगर आपको माता-पिता भी आपको कुछ भी सुख दिये है तो आपको भी अपने माता पिता के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिये। आपको भी किसी के लिए नहीं तो कम से कम अपने माता-पिता के लिए करना ही चाहिये। अब बहुत सारे लोग मुझे कहेंगे कि मेरे मम्मी-पापा मुझे डाँटते है, पिटते है। अरे मेरे भाई वो आपके माता-पिता का हक़ है।


मेरा बचपन


दोस्तों, ज़रा आप ही उम्मिद करो, अपने दिमाग में कल्पना करो की कैसा होगा मेरा बचपन?

एक ऐसा लड़का जो 10-12 वर्ष की उम्र में दिन-दिन भर घर के बाहर आस-पड़ोस के लड़को के साथ बाहर खेल रहा है। न खाना से मतलब है, वही मैला कुचैला मिट्टी वाले कपड़ा पहन के पुरे इन इधर से उधर करना। गर्मी के दिनों में आम के बगीचे में खाली पैर घुम रहा है।


...ऐसा नहीं है कि चप्पल नहीं है, चप्पल इसलिए नहीं पहनता था कि कहीं चप्पल बाहर खो ना जाये और मम्मी से डाँट न पड़ जाये। शायद आप मेरे बचपन से, खुद के बचपन को जोड़ पा रहे होंगे। सच बताउँ तो वो भी क्या दिन थे? गर्मी के दिन का वो गर्मी छुट्टी का मस्ती, कच्चा आम के साथ नमक और लाल मिर्च मिला के खाना।


...वो ही असली मज़ा था। वो ही असली जिवन था। वो ही समय है जब एक बच्चे को न तो कोई भविष्य का डर होता है और न ही किसी चीज़ का भय। बस लगा रहता है अपने आनंद से भरा जीवन जीने में।


... और भी बहुत सारे ऐसे कारनामे है जिससे मुझे अपने मम्मी और पापा से पता नहीं कितने बार डाँट और न जाने  कितने बारे पिटाई हुआ। बस इतना समझ लिजिये कि जितना बड़ा गलती होता था मम्मी और पापा और उतना ज्यादा खातिरदारी करते थे।


बचपन में पापा स्कुल पहुंचाते थे। बचपन में मम्मी मेरा हर एक काम करती थी। फिर भी मैं मम्मी को परेशान करता था?


मुझे बताने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन मैं बता रहा हुँ कि मम्मी मुझे मेरे विद्यालय लेने जाती थी वो भी पैदल। मेरे घर से मेरे स्कुल करीब-करीब 2 किलोमीटर दुर था। उस समय तो मैं ऐसे महसुस करता था कि दुनिया का असली राजा तो मैं ही हुँ (हँसते हुए)...।


मैं आपको भी ये बतान चाहता हुँ कि अपने जीवन में अपने माता, पिता और अपने गुरु जी से कभी बहस मत करो। ये जो कहे बस मान लो। क्योंकि ये ऐसे इंसान है जो मरते दम तक कभी भी आपका गलत नहीं सोचेंगे।


हर समय आपको और उँचाई पर कैसे लेकर जाया जा सके, इनके बारें में ही बात करेंगे। उनके बारे में ही सोचेंगे। बस इतना याद रहें कि आपके माता, पिता और आपके गुरु (शिक्षक) के आशिर्वाद से ही अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है।


मेरा परिवार

दोस्तों, मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी और बहुत अच्छा लग रहा है कि एक परिवार में जितने लोग होते है। मैं सबका प्यार भी पाया और सबका डाँट भी सुना हुँ। दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची, मामा-मामी,  छोटे बहन- बड़े भाई, दोस्त हर एक इंसान का प्यार मुझे मिला और इसके साथ-साथ प्यार से डाँट भी।


सारे लोग मेरे परिवार ही है। आप कोई भी रिश्तेदार मन में सोचो वो मेरे पास है, हर मुझे जब-जब कुछ मदद का जरुरत पड़ा है सारे लोंगो को मैं अपने साथ खड़ा पाया हुँ।

वैसे मैं अपने घर में अपने माता-पिता, मेरी 3 छोटी बहन और 1 छोटे भाई के साथ रहता हुँ।


मेरा प्रारम्भिक शिक्षा:


दोस्तों, मेरा प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर के एक विद्यालय में हुआ। लेकिन बाद मे मुझे आर्थिक कारणों से उस विद्यालय को बीच में ही छोड़ना पड़ा। उसके बाद मैं BIHAR BOARD में आ गया। मैंने अपना 10th BIHAR BOARD से दिया। मैं शुरु से ही एक औसत विद्यार्थी था। जब मैं 10th पास किया था तो मैं अपने गाँव में पहला ऐसा ऐसा विद्यार्थी था जिसे First Division पास किया था।

12th का पढ़ाई मैंने भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से किया। बारहवीं भी मैंने अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुआ।


ग्रेजुएश्न कि पढ़ाई मैंने इसी कॉलेज से अर्थशास्त्र (Economics) विषय से किया।


लेकिन दोस्तोंम जैसे-जैसे मैं अपनी जीवन में आगे बड़ रहा था, वैसे-वैसे धीरे-धीरे ये समझ में आने लगा था कि एक अच्छा जिवन जीने के लिए आपको पैसे का जरुरत पड़ेगा। उसके लिए तो काम करना पड़ेगा। तो मैं छोटे-छोटे को बच्चे को पढ़ाना शुरु कर दिया। जहाँ से मुझे कुछ आमदनी होने लगा।


मैं नीचे अपना कुछ फोटो लगा रहा हुँ। इस फोटो को देखकर आप ये जरुर समझ जायेंगे कि किस प्रकार से मैं अपने मेहनत के दम पर धीरे-धीरे आगे बड़ रहा हुँ, और अभी और आगे बढ़ना है।


My Pic

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
साकेश सिंह एक छात्र के तौर पर्।


Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
... जब मैं पढ़ाना शुरु किया था।

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
ये मेरा पहला फोटो है जिसे मैं खुद के कमाएं पैसे के मोबाइल से लिया था।



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
काम करते हुए।



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
छोटे बच्चे के साथ



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
एक ट्युशन में मैं कुछ इस तरह से बच्चे को पढ़ाता था।




Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
शतरंज खेलते हुए।



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
सरस्वती पुजा के दौरान



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
किसी जगह पर गया था...



Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
मेरे सबसे अच्छे फोटो में से एक

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
जब मैं पहाड़ों पर घुमने गया था...

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
लालकिला के सामने हंसते हुए...

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
राष्ट्रपति भवन के प्रांगन में....

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
राष्ट्रपति भवन के सामने...

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
कर्तव्य पथ पर....

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
India Gate के सामने

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
कुतुब मिनार के सामने...

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
कुतुब मिनार के बगल में बैठे हुए...

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
Delhi के सड़क पर 

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
Delhi में अपना Training पुरा करने के बाद...

Sakesh Singh Kaun Hai
 Delhi मे ऑफिस में

Sakesh Singh Kaun Hai | साकेश सिंह कौन है?
 Delhi में अपने काम के दौरान..


मैं अपना Personal Number दे रहा हुँ। आप इसपर Call करें। या फिर आप इसी Number पर मुझे Whatsapp पर Message भी कर सकते है।
9142-3635-88 (My Personal Number)

-----------------------------------------------------------------------------------

सबसे पहले तो मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हुँ कि आपने इस Article को पुरा पढ़ा। मैं आपका दिल से धन्यवाद करता हुँ, शुक्रिया करता हुँ।



(नोट:- वैसे इंसान जिसे हर एक चिज़ में Fraud नज़र आता है। वो दुर ही रहे तो बेहतर है। क्युंकि मैं बिल्कुल भी नही चाहता हुँ कि आपके साथ-साथ मेरा भी समय बर्बाद हो। समय से किमती इस दुनिया में कुछ भी नही है। हम कोई ऐसा काम बिल्कुल नहीं कर रहे है जो गलत है। हम जो काम कर रहे है इसपर मुझे गर्व है।



जिसे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। अगर ऐसा नहीं होता तो न ही हम ऐसा काम करते और न ही किसी को ऐसा काम करने के लिये Suggest करते ,और न ही उपर जो मैं अपने बारे में जानकारी दिया हुँ , ये देता। इसलिए अब मैं ये मानता हु कि मेरा काम 100% सही है।)


दोस्तों, मैं ये बताना चाहता हुँ कि अगर आप एक College student है या आप के Housewife है। या फिर अगर आप एक Job Person है, लेकिन वहाँ के Income से आप Satisfied नही है, और आप side Income करना चाहते है। तो आपका स्वागत है। आप मेरे साथ सम्पर्क में आकर काम शुरु कर सकते है और अपने काम के अनुसार अपना नया Income Source बना सकते है।



यहाँ पर आप Part Time य फिर Full Time काम कर सकते है। जितना अधिक काम करेंगे , उतना अधिक Income होगा।


अब प्रश्न आता है कि काम क्या करना पड़ेगा। तो देखिये किसी भी काम को समझने के लिए आपको कुछ समय देना पड़ेगा। ताकि आपको समझ में आये। क्योंकि मेरे लिये ऐसा बिल्कुल भी सम्भव नही है कि मैं यहाँ पर लिखकर के सारी चीजें समझा सकुँ।



इसलिये अगर आप ये काम क्या है ये समझना चाहते है तो मैं अपना Personal Number दे रहा हुँ। आप इसपर Call करें। या फिर आप इसी Number पर मुझे WhatsApp पर Message भी कर सकते है।
9142-3635-88 (My Personal Number)


अगर आपको अभी भी विश्वास नही हो रहा है तो मैं आपको नीचे कुछ मेरे Social Media का Link दे रहा हुँ। आप इसे भी Check Out कर सकते है।

मैं आपको नीचे Other Social Media का लिंक दे रहा हुँ। आप इस लिंक पर Click कर मेरे अलग-अलग Social Media को भी देख सकते है।


Our Other Social Media Links

Thread


Whatsapp

Or By
9142-3635-88 (My Personal Number)

Facebook Profile


Facebook Page


Excited Indian youtube Channel


Sakesh singh 2.0


Gk Gs By Sakesh Singh




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.